बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले उन्होंने एक चैनल के साथ बातचीत की, बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर पलटवार किया.

तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि साल 1985 में जब वो पहली बार विधायक बने थे तो उनके पास कौन सा अनुभव था. तेजस्वी ने कहा कि जहां तक बात क्रिकेटर और बालीवुड जगत से राजनीति में की तो इसमें गलत क्या है मुझे तो आश्चर्य  इस बात का हो रहा है कि नीतीश कुमार इतना नकारात्मक क्यों हो गए हैं.

तेजस्वी इस दौरान बिहार चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो महंगाई के मसले पर क्यों कुछ नहीं बोलते. जनता अब उनसे नफरत करने लगी है. पिछले 15 साल के कार्यकाल में जनहित में क्या किया वो लोगों को बताएं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार का जाना तय है. लेकिन जब तक परिणाम नहीं आ जाता तब तक वो इस बात को नहीं मानेंगे. इसके पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा था कि इनमें से एक क्रिकेट तो दूसरा सिनेमा की दुनिया से आया है. इनके लिए परिवार ही सबकुछ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here