image credit-social media
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान सभी प्रचार कर बिहार के मतदाताओं को अपनी ओर करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महागठबंधन के लिए राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
इससे ठीक पहले गुरुवार शाम को एक रिपोर्ट आई जिसमें राहुल गांधी के हेलीकाप्टर को पूर्णिया में उतरने की इजाजत नहीं दी गई. जहां पर उनका एक कार्यक्रम होना था. इसको लेकर पूर्णिया के जिलाधिकारी की ओर से सफाई पेश की गई है. जिलाधिकारी राहुल कुमार के अनुसार ट्रांजिट प्रोग्राम (पूर्णिया में राहुल गांधी की रैली) पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन में 23 अक्टबूर को निर्धारित की गई थी.
सुरक्षा प्रोटोकाल और एएसएल की बैठक के अनुसार तैयारियों को शुरु किया गया था. 22 तारीख को हमें संसोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया था. जिसमें पूर्णिया को ट्रांजिट के तौर पर शामिल नहीं किया गया था. कहा कि पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है लैंडिग के लिए अनुमति ना तो प्रशासन से ली गई थी और ना ही इसके लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन जमा कराया गया था इसलिए इजाजत देने या ना देने का कोई सवाल नहीं उठता है.
हालांकि इससे पहले भी मीडिया रिपोर्टों में इस बात का जिक्र किया गया था राहुल गांधी की पूर्णिया में कोई रैली नहीं है. यहां सिर्फ ट्रांजिट प्रोग्राम है. जिसमें उन्हें यहां फ्लाइट से आना है और हेलीकाप्टर से रैली के लिए जाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here