बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी और साली दोनों नहीं दिखेंगी. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट की रेस में इस बार इन दो चेहरों का नाम बड़ी तेजी से उभर कर सामने आ रहा था. तेज की शाली और पत्नी दोनों ही इस बार चुनावी मैदान में उतरने को लेकर लालायित थी. लेकिन दोनों ही फिलहा टिकट की रेस से बाहर हो गई है.

पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि तेज की पत्नी ऐश्वर्या राय उनक खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतर सकती हैं लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

तेजप्रताप यादव ने फिलहाल अपनी सीट को बदल दिया है इसके बाद भी ऐश्यवर्या चुनावी मैदान में नहीं आई है, तो दूसरी ओर तेजप्रताप यादव की ही साली जिन्होंने लगभग 4 महीने पहले राजद की सदस्यता को ग्रहण किया था. लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया है .

करिश्मा जो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के परिवार से आती हैं जिनके राजद में आने के साथ ही ये कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे उनको राजद की ओर से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here