लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को दानापुर सीट से टिकट नहीं मिल पाया. राष्ट्रीय जनता दल ने दानापुर सीट से रीतलाल को टिकट दिया है. करिश्मा ने अपने चाचा चन्द्रिका राय के परिवार का विरोध कर राजद ज्वाइन की थी.

करिश्मा राय ने परसा और दानापुर सीट से अपनी दावेदारी की थी. दानापुर क्षेत्र में वह करीब एक महीने से प्रचार में भी जुटी थीं, लेकिन अंत में उनके हाथ दोनों में से कोई भी सीट नहीं लगी. राजद ने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

परसा से राजद ने छोटे लाल राय को टिकट दिया, तो दानापुर से रीतलाल को टिकट दिया है. रीतलाल को टिकट मिलते ही करिश्मा के लिए इस चुनाव में मैदान में उतरने की उम्मीद नहीं रही है. पटना की दानापुर विधानसभा सीट कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नाम से जानी जाती थी. यहां से वह 1995 और साल 2000 चुनाव जीते. पिछले चार चुनावों से इस सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा रहा है. वर्तमान में यहां से भाजपा की आशा सिंह विधायक हैं.

राजद ने रीतलाल राय को दानापुर से अपना सिंबल दिया है. अभी वह डेढ़ महीने पहले ही जेल से जमानत पर निकले हैं. वहीं करिश्मा ने तीन महीने पहले राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन की थी. तब माना जा रहा था कि वह चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार होंगी.

हालांकि बताया जा रहा है कि रीतलाल को टिकट देने को लेकर भी पार्टी में उहापोह की स्थिति बन गयी थी. रीतलाल की पत्नी को टिकट दिए जाने की बात भी हुई. लेकिन आखिरकार पार्टी ने रीतलाल को सिंबल देकर सभी कयासों पर बिराम लगाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here