बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद आज महागठबंधन में सीट बंटवारे का एलान हो गया है. महागठबंधन के सभी दलों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तार से चर्चा की. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात के बाद ही सीट बंटवारे के फार्मूले पर सहमति बन गई थी. बस इसका औपचारिक एलान होना बाकी रह गया था जोकि आज हो गया.

जिस फार्मूले पर सभी दल सहमत हुए हैं उसके मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल 144, कांग्रेस 70, सीपीएम 4, सीपीआई 6, सीपीआई माले 19 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसके अलावा कांग्रेस को वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी सीट दी गई है.

राजद के खाते से वीआईपी को सात तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को दो सीटें दिए जाने की बात कही जा रही है हालांकि अभी इनका औपचारिक एलान होना बाकी है.

कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए यूपीए के सभी घटकों ने एकसाथ आने का फैसला किया है. हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाए.

बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. कोरोना के चलते इस बार तीन चरणों में चुनाव होंगे.

पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. 10 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. उसी दिन तय हो जाएगा कि बिहार की जनता ने किसे कितनी सीटें जिताई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here