उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित परिवार की बेटी के साथ घटी शर्मनाक घटना और उसके बाद पुलिस प्रशासन के रवैये से पूरे देश में नाराजगी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने ये एलान कर दिया कि कल उनका एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा.

समाजवादी पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव के निर्देश पर 11 सदस्यीय दल कल हाथरस के बूलगढ़ी गांव रवाना होगा.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, जुगुल किशोर वाल्मीकि, अतुल प्रधान, जसवंत यादव, संजय लाठर, उदयवीर सिंह, रामकरण निर्मल और रामगोपाल बघेल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देगा और घटना की जांच करेगा.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

पहले ये कहा जा रहा था कि चार अक्टूबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव हाथरस जाएंगे मगर अंत में इन नेताओं के नाम का एलान किया गया. बता दें कि हाथरस की घटना के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.

इस दौरान पुलिस ने कई बार उनपर लाठीचार्ज भी किया जिसमें तमाम नेता व कार्यकर्ता घायल हो गए. सपाइयों का कहना है कि जबतक उस लड़की को इंसाफ नहीं मिलेगा तबतक उनका ये संघर्ष जारी रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here