अगर आप बिना कोई पैसे लगाए पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां आपको यह जानकारी मिलने वाली है. आज हम आपको एक या दो नहीं बल्कि 10 तरीक़े बताएँगे कि कैसे Bina paise lagaye paise kaise kamaye ये सभी तरीक़े वास्तविक हैं. इनमें से किसी भी तरीक़े से आप रोज़ाना अच्छी कमाई कर सकते हैं. चलिए जानते हैं Bina investment ke paise kamane के तरीक़ों के बारे में.

आज के वक्त में ऑनलाइन की दुनिया काफ़ी बड़ी हो चुकी है. यहां आप बड़ी ही आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं. जहां आपको किसी भी तरह की कोई investment की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. हर किसी के दिमाग़ में यह सवाल ज़रूर आता है कि bina paise lagaye paise kaise kamaye या बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस कैसे शुरू करें, तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में. हम आपको यहां 10 ऐसे तरीक़े बताने वाले हैं. जिसके ज़रिए आप online paisa kama सकते हैं. हो सकता है इनमें से कई तरीक़ों के बारे में आपने पहले ही सुना हो लेकिन हम आपको उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ताकि आपका किसी भी प्रकार का सवाल या शंका मन में ना रहे.

बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाएँ?

बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाएँ इस सवाल का जवाब अगर लोगों को मिल भी जाए, तो भी कई बार वो यक़ीन नहीं करते हैं कि वास्तविक में ऐसा हो सकता है कि वह ज़्यादा पैसा इन तरीक़ों से कमा सकते हैं. लेकिन अगर देखा जाए तो ऑनलाइन पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है. बस निर्भर करता है कि आप कितना काम करना चाहते हैं. हम आपको वो तरीक़े बताएँगे जो पूरी तरह सिक्योर हैं और आसान भी. अब समय बर्बाद नहीं करते हैं और जानते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीक़ों के बारे में.

  1. ऐप से फ़्री में पैसा कमाएँ
  2. एफिलिएट मार्केटिंग
  3. फ्रीलान्सिंग से
  4. कंटेंट एडिटिंग
  5. वर्चुअल एसिसटेंट
  6. सर्वे
  7. डाटा एंट्री
  8. ब्लॉगिंग
  9. यूट्यूब
  10. Quora

1. ऐप से फ़्री में पैसा कमाएँ ( Earn from Apps) 

ऐप के ज़रिए आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. अगर आप ज़्यादा समय अपने मोबाइल पर बिताते हैं और आप सोचते हैं कि मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पैसा कमा लें तो यह बिलकुल सम्भव है. मोबाइल फ़ोन में ऐप्लिकेशन का यूज करते हुए आप पैसा बना सकते हैं. इस पैसे को आप सफलता के साथ अपने अकाउंट में भी ट्रांसफ़र कर पाएँगे. अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं तो इस तरह की बहुत सारी ऐप्स आपके सामने आ जाएँगी. जिनका इस्तेमाल करते हुए आप पैसा कमा सकते हैं.

पैसे कमाने वाली कई सारी ऐप्स उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको जेनुअन ऐप्स के बारे में बताएँगे. जिससे आप वास्तव में पैसा बना पाएँगे और अपने अकाउंट में ट्रांसफ़र भी कर पाएँगे. कुछ ऐप्स में आप रेफ़र एंड अर्न के ज़रिए पैसा कमा सकते हैं. जबकि कुछ ऐप्स में आप टास्क कम्प्लीट कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  1. Dream11
  2. MPL
  3. Ludo
  4. Roz Dhan
  5. Pocket money

इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए आप पैसा कमा सकते हैं. लूडो पर खेलते हुए आप अर्न कर सकते हैं. रोज़ धन ऐप को इस्तेमाल करते हुए आप रुपए बना पाएँगे. यहां आप क्लिक कर सकते हैं. खेल सकते हैं. टास्क कम्प्लीट कर सकते हैं. पॉकेट मनी ऐप पर आप वीडियो देखने के अलवा कुछ और एक्टिविटी करते हुए कमाई कर सकते हैं.

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

इंटरनेट की दुनिया में Affiliate Marketing के ज़रिए पैसा कमाना काफ़ी पॉप्युलर है. आपने अब तक कभी ना कभी Affiliate Marketing के बारे में ज़रूर सुना होगा. इसके ज़रिए आप रोज़ाना अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप affiliate marketing के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते तो आपको बता दें इसमें आपको बस किसी कंपनी के उत्पादों को बिकने के लिए बढ़ावा देने की ज़रूरत होती है. आपको कंपनी के उत्पाद का इस तरीक़े से प्रचार करना है कि लोग उसे ख़रीदने पर मजबूर हो जाएँ. अगर उत्पाद बिक जाता है तो उसका कमीशन आपको मिल जाएगा.

आज के वक्त में लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भरता बढ़ा रहे हैं. लोग घर बैठे सामान मंगाना पसंद कर रहे हैं. किसी भी प्रोडक्ट को ख़रीदने से पहले वह अच्छी तरह उसके बारे में जान लेना भी बेहतर समझते हैं. जिसके लिए वे यूट्यूब पर वीडियो का सहारा लेते हैं या फिर Google पर उस उत्पाद के बारे में सर्च करते हैं.

आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. यूट्यूब पर चैनल शुरू कर सकते हैं. जहां आप प्रोडक्ट का रिव्यू करें. उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह जानकारी दें. अगर लोगों को यह जानकारी पसंद आती है और आप उन्हें प्रभावित करने में सफल रहते हैं, तो बतौर कमीशन आपको रक़म मिल जाएगी. इसके लिए एक affiliate link मिलता है. जहां से क्लिक करते हुए यूज़र उस प्रोडक्ट को ख़रीद सकता है.

इस समय affiliate marketing के लिए amazon, फ्लिपकार्ट और shopify के अलावा और भी affiliate marketing program मौजूद हैं. आपको इन plateforms पर अपना affiliate अकाउंट बनाना होगा. जिसके बाद आपको प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए affiliate link दिया जाता है. जिसे आप लोगों के साथ कई तरीक़े से साझा कर सके हो.

3. फ़्रीलान्सिंग (Freelancing)

ऑनलाइन घर बैठे bina paise lagaye paise kaise kamayen इसका एक बड़ा जवाब फ़्रीलांसिंग है. Freelancing के ज़रिए घर बैठे काम करते हुए अच्छी रक़म कमा सकते हैं. जिस भी क्षेत्र में आप सक्षम हैं उसमें ऑनलाइन के ज़रिए सेवाएँ देते हुए आप पैसे कमा सकते हैं.

यहां आप चाहें फुल टाइम काम करना चाहें या पार्ट टाइम. अब आपको फुल टाइम जॉब में आपको किसी के लिए काम करने की ज़रूरत नहीं है. आप चाहें तो घर बैठे freelancing के ज़रिए ही अपनी offline जॉब जितना या उससे भी ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं. जिस भी काम में आप माहिर है वह काम freelancing के ज़रिए कर सकते हैं. लोकप्रिय freelancing website की लिस्ट हम यहां दे रहे हैं.

  1. Freelancer
  2. Upwork
  3. Fiverr
  4. Guru
  5. Flexjobs

4. कंटेंट एडिटिंग (Content Editing)

रोज़ाना घर बैठे पैसा कमाने का ज़रिया कांटेंट एडिटिंग भी बन सकता है. बड़ी संख्या में लोग इसके ज़रिए अच्छा ख़ास पैसा कमा रहे हैं. कांटेंट एडिटिंग एक सबसे आसान तरीक़ा है ऑनलाइन के ज़रिए पैसा कमाने का. अगर आपकी grammar और typing skill ज़बरदस्त है तो कांटेंट कॉपी एडिटिंग आपके लिए घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान ज़रिया बन सकता है. यह काम आप फ़्रीलांसिंग की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं.

कंटेंट एडिटर की डिमांड बेहद ज़्यादा है. कहना ग़लत नहीं होगा काम बेहद ज़्यादा और करने वाले कम. ऐसे में आप अगर यह स्किल रखते हैं तो यह आपके लिए रक़म बनाने का शानदार तरीक़ा बन सकता है.

5. वर्चुअल एसिसटेंट (Virtual Assistant)

इसे आप निजी एसिसटेंट के रूप में ही समझ सकते हैं. आज के दौर में वर्चुअल एसिसटेंट की डिमांड काफ़ी बढ़ी है. इसलिए वर्चुअल एसिसटेंट बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ये एक निजी एसिसटेंट की तरह ही है. ऑनलाइन आप क्लाइंट मीटिंग फ़िक्स कर सकते हैं. या social media management का काम संभाल सकते हैं.

virtual assistant बनकर लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं. बहुत सारे बिज़नेसमैन या अन्य क्षेत्रों से ताल्लुक़ रखने वाले लोगों को एक Assistant की ज़रूरत पड़ती है. लेकिन वह ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं ऐसे में virtual assistant को प्राथमिकता देते हैं. कई बार तो लोग एक घंटे के 100 डॉलर तक देने को तैयार रहते हैं.

6. सर्वे (Survey)

सर्वे एक ऐसा ज़रिया है जिसमें आप Bina paise lagaye paisa kamaye और सबसे अहम बात ये है कि इसमें समय भी बेहद कम लगता है. आपको जानकर भले ही हैरानी हो रही हो. लेकिन online sruvey से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. आपको बस कंपनी के मुताबिक़ सर्वे को पूरा करना होगा. ऐसा करते ही आपको उस कार्य के पैसे मिल जाएँगे.

तमाम कम्पनियाँ अपने product का review करवाना चाहती हैं. इसके लिए वे सर्वेक्षण करवाती हैं. जिसका अच्छा भुगतान भी करती हैं. ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए का सबसे अच्छा जवाब अब ऑनलाइन सर्वे ही बन गया है. बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध हैं. जहां आप सर्वे से जुड़ी जानकारी देकर या फिर Product का Review कर के पैसा कमा सकते हैं.

अगर आप अमेरिका जैसी कम्पनियों के सर्वे करते हैं तो आपको 20 डॉलर तक बड़ी ही आसानी से मिल सकते हैं. ऐसी ही एक ऐप है Google opinion rewards app जो सर्वे के पैसे देती है. इसके अलावा आप इन वेबसाइट पर जाकर भी सर्वे कर पैसे कमा सकते हैं.

  1. Swagbucks
  2. Opinionbureau
  3. Valuedopinions

7. डाटा एंट्री (Data entry)

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का यह सबसे सरल तरीक़ा है. कभी ना कभी आपने इस तरीक़े के बारे में ज़रूर सुना होगा कि डाटा एंट्री कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं. तो यह सच है. आप computer पर डाटा एंट्री कर के Ghar baithe bina paise lagaye paise kama सकते हैं. यह सबसे अच्छा और सरल तरीक़ा है. Online paise kamane का.

बहुत सारी कम्पनियों को डाटा एंट्री कराने की ज़रूरत रहती है. गूगल पर अगर आप डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब डालकर सर्च करते हैं. तो कई वेबसाइट आपके सामने आ जाएँगी, जहां आप डाटा एंट्री का वर्क कर पैसे कमा सकते हैं. इसे ऑनलाइन वर्क की दुनिया में एक आसान और सरल तरीक़ा माना जाता है. बहुत से लोग Data entry कर कमाई कर रहे हैं. नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाकर आप Data Entry वर्क कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई वेबसाइट डाटा एंट्री वर्क के लिए इंटरनेट पर मौजूद हैं.

  1. Fiverr
  2. Flexjobs
  3. Freelancer
  4. Naukari.com

डाटा एंट्री के लिए आपको एक कम्प्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और अच्छी टाइपिंग स्किल की ज़रूरत होगी. अगर आप लगन के साथ कार्य करते हैं तो 20 हज़ार से लेकर 80 हज़ार या इससे भी अधिक महीने में कमा सकते हैं.

8. ब्लॉगिंग (Bloging)

ऑनलाइन के ज़रिए पैसे कमाने का यह एक शानदार तरीक़ा है. कई लोग इसे अपने शौक़ के लिए करते हैं तो बहुत से लोगों ने अच्छा पैसा कमाने का ज़रिया बनाया है. इसके लिए आपको किसी ख़ास कोर्स या स्किल की ज़रूरत नहीं है बस आपको लिखना होगा. अच्छे से ब्लॉगिंग करनी होगी. एक बार आपके ब्लॉग की अच्छी रीच बन जाती है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्लॉगिंग को एक मोटी रक़म बनाने के रूप में भी जाना जाता है.

Blogger.com पर जाकर आप अपना ब्लॉग Creat कर सकते हैं. किसी भी विषय पर आप अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं. कम्पनियों के products का review कर सकते हैं. यहां से आप affiliate marketing से भी पैसा बना पाएँगे और Ads के ज़रिए भी कमाई होगी. यानि ब्लॉग से आप बड़ी ही आसानी के साथ डबल कमाई कर सकते हैं.

9. You tube

कोई भी शख़्स आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने में सक्षम है. इसका सबसे अच्छा ज़रिया अब YouTube भी बन चुका है. वर्तमान समय में हम यूट्यूबर्स को सेलेब्रिटी बनते देख रहे हैं और कई सेलेब्रिटी को यूटूब पर अपना चैनल शुरू करते भी देख रहे हैं. छोटा हो या बड़ा, महिला हो या पुरुष कोई भी यहां video के ज़रिए पैसे कमा सकता है.

लोग ज़्यादातर समय अपना मोबाइल पर ही बिता रहे हैं. ज़्यादा से ज़्यादा लोग videos को देखना पसंद करते हैं. आप भी एक अच्छे video creater बन सकते हैं और Youtube se paise कमा सकते हैं. जिस टॉपिक पर आपको नॉलेज हो उसी टॉपिक पर आप विडीओ बनाना शुरू कर सकते हैं. यहां आपको किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं है. आप शॉर्ट videos बनाकर भी शुरुआत कर सकते हैं.

यूटूब एक ऐसा माध्यम है जहां आप अपने काम को एंजॉय करते हुए पैसे की कमाई कर सकते हैं. आपको बस इंटरेस्टिंग videos YouTube पर अपलोड करने हैं और घर बैठे आप कमाई कर सकते हैं. ब्लॉग की तरह ही यूटूब पर भी आप कम्पनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं. प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं. यहां से affiliate marketing के ज़रिए भी पैसा बनाया जा सकता है.

10. Quora 

बिना इन्वेस्टमेंट के अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Quora एक आसान ज़रिया पैसे की कमाई का बन सकता है. अगर आप इस plateform के बारे में नहीं जानते हैं, तो यह एक सवाल जवाब का प्लेटफ़ॉर्म है. यहां आप सवालों का जवाब देते हुए अपने फ़ॉलोअर्स बढ़ा सकता हैं.

अगर आपने गूगल पर कभी सवाल सर्च किया है तो उसका जवाब कभी ना कभी Quora पर ज़रूर देखा होगा. आपको भी जिस भी विषय पर नॉलेज है उससे जुड़े सवालों के जवाब दे सकते हैं. अगर लोगों को आपके जवाब पसंद आते हैं तो वह आपको follow करने लगते हैं. धीरे-धीरे आपके followers की संख्या काफ़ी बढ़ जाती है.

Quora पर दुनियाभर से ट्रैफ़िक आता है. ऐसे में अगर आप अच्छे से इस काम को करते हैं तो बेहद काम समय में आप बड़ी संख्या में अपने followars की संख्या बना सकते हैं. एक बार आपके अच्छे followars हो जाते हैं तो आप यहाँ affiliate marketing के ज़रिए पैसा कमा सकते हैं. या फिर किसी product की सेल भी आसानी के साथ कर सकते हैं. जिससे आपकी अच्छी कमाई की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा भी आप कई तरीक़े से यहां से पैसे कमा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here