उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेता दल बदल के खेल में जुट गए हैं. जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे ये सिलसिला और भी ज्यादा तेज होगा. इसी क्रम में आज भाजपा का एक और बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी विधायकों ने सपा की सदस्यता ली और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.

आज जिन नेताओं ने साइकिल की सवारी की है उनमें सीतापुर सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर के साथ बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित विधायक सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव, हाकिम लाल बिंद, असलम राईनी और मुज्तबा सिद्दीकी का नाम शामिल है.

इससे पहले भी बसपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. अखिलेश यादव मिशन 2022 के तहत लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता इतनी दुखी है कि आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया होगा. भाजपा परिवार भागता परिवार दिखाई देगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का कांग्रेस और बीजेपी के बारे में ये ही मानना है कि जो कांग्रेस है वो ही बीजेपी है और जो बीजेपी है वो ही कांग्रेस है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here