IMAGE CREDIT-GETTY

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. दूसरे और तीसरे चरण वाली सीटों पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. आज पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता रैलियों पर रैलियां कर रहे हैं. बिहार में दोपहर तीन बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हो चुका है.

पहले चरण के मतदान से पहले राहलु गांधी के एक ट्वीट को लेकर भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है और उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा का आरोप है कि मतदान वाले दिन किसी पार्टी के लिए वोट की अपील करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस मामले पर कार्रवाई करने की अपील की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि इस बार न्याय, रोजगार, किसान, मजदूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को और अंतिम चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here