मौसम बदल चुका है लेकिन इसके बाद भी डेंगू फैला हुआ है. सूबे की राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. डेंगू के चपेट में भाजपा महिला मोर्चा की नेता और नगर मंत्री रमा शुक्ला भी आगयीं और उनकी मौ’त हो गयी. जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी.

लखनऊ के आलमबाग जयप्रकाश नगर निवासी 35 साल की रमा शुक्ल भाजपा महानगर महिला मोर्चा की नगर मंत्री थीं. उन्हें आठ दिन पहले बुखार आया था. जिसके बाद बलरामपुर अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय उनके पति ने रमा को वहां भर्ती कराया. दो दिन भर्ती रहने के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई.

ज्यादा हालत बिगड़ने पर परिजन रमा को पीजीआई में लेकर गए जहां वह भर्ती हुईं. वह पीजीआई में पांच दिन से लगातार वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौ’त की जं’ग ल’ड़ रही रमा शुक्ला ने आखिरकार बुधवार सुबह दम तोड़ दिया.

उनके अंतिम संस्कार में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और कैंट विधायक सुरेश तिवारी के अलावा कई अन्य कार्यकर्ता पहुंचे. पकरी के मुंडावीर मंदिर परिसर में शोक सभा हुई.

अन्य कीटों की तरह डेंगू मादा एडीज की प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित हुई है, जिससे एंटी लार्वा जैसे छिड़काव और घरों में इस्तेमाल होने वाली तमाम दवाएं बेअसर हैं. 14 डिग्री तापमान में भी डेंगू मच्छर विकसित हो रहा है. 12 डिग्री तापमान होने पर एडीज मच्छर ख़’त्म हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here