Image credit- ANI

महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी सियासी नाटक शुरू हो गया है. 17 अयोग्य विधायकों को सुप्रीमकोर्ट से उपचुनाव लड़ने की राहत मिलने के बाद अब जोड़तोड़ तेज हो गई है. कांग्रेस-जेडीएस के 15 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी नेता और पूर्व विधायक राजू कागे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

कर्नाटक कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और दिनेश राव की मौजूदगी में राजू कागे ने कांग्रेस आफिस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान वो अपने हाथ में कांग्रेस का झंडा लिए हुए दिखाई दिए.

इससे पहले आज ही सुप्रीमकोर्ट से राहत मिलने के बाद कर्नाटक के 17 बागी पूर्व विधायकों में से 15 ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. कर्नाटक बीजेपी मुख्यालय में आयोजित समारोह में 15 विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा व कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील भी मौजूद थे. कहा ये जा रहा है कि बीजेपी इन सभी को आगामी उपचुनाव में टिकट दे सकती है. बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सुप्रीमकोर्ट द्वारा बागी विधायकों को उपचुनाव लड़’ने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया.

येदियुरप्पा ने इस बात का भी भरोसा जताया कि पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी सभी 15 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी. शीर्षकोर्ट से आए इस फैसले से बागी होने के बाद अयोग्य घोषित हुए सभी विधायकों में खुशी लहर दौड़ गई. नए फैसले के मुताबिक अब सभी अयोग्य विधायक उपचुनाव में उतर सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here