महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा फिलहाल जारी है. अब तक कोई भी दल सरकार नहीं बना पाया है. सभी दलों की ओर से जोड़तोड़ की कोशिशें जारी हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है.
महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद अब सबकी निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की ओर लगी हैं. महाराष्ट्र के मामले पर उनसे लगातार सवाल किए जा रहे हैं. हालांकि वो बड़ी ही होशियारी से बातों को टालकर हर बार बचके निकल जा रहे हैं.

बाल दिवस के अवसर पर पटना में जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद जब उनसे महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब कोई भी दल सरकार नहीं बना पा रहा है तो राष्ट्रपति शासन लगना तय है. उन्होंने कहा कि जो तीन पार्टियां है ये उनको ही तय करना है, इससे हम लोगों का कोई मतलब नहीं है.
इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कुराहट के भाव दिखाई दे रहे थे. इससे ये पता चलता है कि बीजेपी की सरकार न बनने को लेकर उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि भाजपा को अब समन्वय समिति बनानी चाहिए जिससे सहयोगी दलों के साथ रिश्ते बेहतर हो सकें.