Image credit: ANI

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2021 के मध्य में हों मगर वहां की सियासत में अभी से ही शह और मात का खेल शुरू हो गया है. भाजपा की जबरदस्त एंट्री के बाद बंगाल में टीएमसी बनाम बीजेपी की टक्कर होती दिखाई दे रही है.

गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरे हुए हैं और 200 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. शाह के बंगाल दौरे के दौरान ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले सुवेंदु अधिकारी सहित टीएमसी के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

सोमवार को ममता बनर्जी ने अमित शाह को तगड़ा झटका देते हुए भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल को टीएमसी में शामिल करा लिया. सौमित्र पश्चिम बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद हैं.

तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगात रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में सुजाता मंडल खान ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सुजाता ने कहा कि भाजपा अब अवसरवादियों और दागियों की पार्टी बन गई है.

एक महिला होने के नाते मेरे लिए अब बीजेपी में रहना मुश्किल हो गया था इसलिए मैने टीएमसी ज्वाइन कर ली. उन्होंने कहा कि मैंने राज्य में बीजेपी को आगे बढ़ाने का काम किया था लेकिन अब बीजेपी में कोई सम्मान नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here