कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसानों का विरोध जारी है. किसान सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं मगर सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं है. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत होने के बाद भी अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में किसान यात्राएं निकाल रही है. अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनकी पार्टी में कोई किसान नहीं बचा है.

सोमवार को सिंचाई विभाग सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कठेरिया ने कहा कि मुलायम सिंह यादव वास्तव में धरतीपुत्र हैं लेकिन अब उनके साथ कोई किसान नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदेमंद हैं, मोदी सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए बहुत काम किए हैं.

इन्हीं योजनाओं का असर है कि किसानों की आय बढ़नी शुरू भी हो गई है. बता दें कि आज भी समाजवादी ने पूरे प्रदेश में किसान यात्राएं निकाली थी. इस दौरान कई जगहों पर सपाइयों की गिरफ्तारी भी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here