भारतीय जनता पार्टी के नेता और कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के इलाहाबादी अमरूद वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि आप गुलामी की मानसिकता में जी रहे हो.

भाजपा सांसद सुबत पाठक ने अखिलेश यादव को मुगल मानसिकता से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी भी गुलामी की मानसिकता में जी रहे हैं, देश को अभी तक मुगलों का इतिहास पढ़ाया गया है.

भाजपा सांसद ने कहा कि अब जब हमारी सरकार असलियत सामने ला रही है तो विपक्ष को इसमें परेशानी हो रही है. वो अभी भी गुलामी की मानसिकता में बंधे हुए हैं.

सुब्रत पाठक रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि इलाहाबाद का प्राचीन नाम ही प्रयागराज है. मुगलकाल में उसका नाम मुगलों ने बदलकर इलाहाबाद कर दिया था.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में राम मंदिर का भी विरोध करते रहे हैं. हमारी केंद्र व राज्य सरकार अब पुराने बिगड़े हुए इतिहास को ठीक कर रही है.

सुब्रत पाठक ने अखिलेश के शिक्षा को बर्बाद करने वाले बयान पर कहा कि सपा सरकार में शिक्षा का व्यापार होता था. बोर्ड परीक्षा में नकल सेंटर बनाए जाते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here