बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में जारी खींचातानी के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार चुनाव नितीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, इसी के साथ उन्होंने चिराग पासवान को भी नसीहत दे डाली.

भारतीय जनता पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वो सिर्फ अपने बारे में ही न सोचें बल्कि एनडीए गठबंधन के बारे में भी सोचें.

उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ अपनी पार्टी के लिए ही चुनाव नहीं लड़ना है बल्कि हमें अपने सभी सहयोगियों की भी पूरी मदद करनी है. हमें एनडीए गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जिताना होगा. नड्डा ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया जिसमें ये कहा जा रहा था कि लोक जनशक्ति पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में जाएगी.

बता दें कि लोजपा नेता चिराग पासवान बीते कुछ समय से सीएम नितीश के खिलाफ लगातार बयानबाजियां करते आ रहे हैं. चिराग पासवान ने तो पार्टी की मीटिंग में ये तक कह दिया था कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता हर स्थिती के लिए तैयार रहें, अगर जरूरत पड़ेगी तो पार्टी पूरे बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here