बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल इलेक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया के बाद अब उनके नाम का एलान किया जा रहा है. बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की भी शुरूआत हो चुकी है. अब बड़े नेताओं की रैलियों का सिलसिला शुरू होने वाला है.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज बिहार चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं के नाम हैं.

भाजपा की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में युवा नेता तेजस्वी सूर्या का नाम गायब है हालांकि बिहार चुनाव के एलान के बाद उन्हें वहां भेजा गया था.

बीजेपी की ओर से जारी सूची में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, आर के सिंह, धर्मेंद्र प्रधान.

योगी आदित्यनाथ, रघुबर दास, मनोज तिवार, बाबूलाल मरांडी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय, राम कृपाल यादव, सुशील सिंह, छेदी पासवान, संजय पासवान, जनक चमार, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर और निवेदिता सिंह का नाम शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here