लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक भावुक ट्वीट किया है. चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा में मिले सहयोग को लेकर आभार जताया है. रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

शनिवार को पटना में रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया गया. जिसके बाद चिराग पासवान ने रविवार को अपना पहला ट्वीट किया.

इसमें उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए ह्रदय से आभार. सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की. बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूं. आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनों बढ़ा है. आगे कहा कि आपका आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे.

बिहार चुनाव में चिराग गठबंधन से अलग 

बिहार चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतर रही है. ऐसे में चुनाव के बीच में रामविलास पासवान का साथ छूटने से चिराग के लिए मुश्किलें बढ़ीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here