पूर्वांचल के दिग्गज नेताओं में शुमार रमाकांत यादव की समाजवादी पार्टी में घरवापसी हो गई है. रविवार को रमाकांत यादव ने अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता को ग्रहण किया. इस दौरान फूलन देवी की बहन रुक्मणी निषाद ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

वहीं बसपा से पूर्व एमएलसी रहें अतहर खां और अशोश गौतम ने सपा की सदस्यता को ग्रहण किया, इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय जो बसपा में सिस्टम विकसित किया गया  है उससे ही निराश होकर सपा में आया हूं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के समक्ष अंबेडकरनगर, उन्नाव, कुशीनगर, गाजीपुर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर रमाकांत यादव ने कहा कि वह अपने घर में वापस लौटने से बहुत खुश हैं. इस समय देश के जो हालात हैं, प्रत्येक व्यक्ति आशा की निगाह से अखिलेश की ओर देख रहा है.

सांप्रदायिक और फिरकापरास्त लोगों का अगर कोई रोकने का दमखम रखथता है, तो ये दमखम इस समय केवल और केवल अखिलेश में ही दिखाई पड़ती है. कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका मैं पूर्ण रुप से निर्वहन करुंगा.

फूलन देवी की बहन रुक्मणी देवी निषाद ने इस दौरान कहा कि ताली पीटने से नहीं बल्कि एक-एक वोट को बटोरने से जीत मिलने वाली है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इन लोगों के शामिल होने से समाजवादी परिवार बढ़ा है, उम्मीद है कि सभी लोग मिलकर बीजेपी को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here