
रविवार का दिन समाजवादी पार्टी के इतिहास के लिए बहुत ही बड़ा दिन था. आज के दिन कांग्रेस, बसपा और भाजपा के कई बड़े नेता अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा कार्यालय में मौजूद सभी नेताओं ने एकसुर में कहा कि अखिलेश यादव देश की राजनीति के भविष्य हैं.
समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभी नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रमाकांत यादव को सपा नेता अबु आजमी ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया.
रमाकांत यादव के अपने हजारों समर्थकों के साथ साथ सैकड़ों गाड़ियों से सपा में शामिल होने के लिए चल तो रास्ते में कार्यकर्ताओं ने उनका जगह जगह स्वागत किया. रमाकांत के समर्थकों को देखकर अखिलेश ने कहा कि जल्द ही हम आजमगढ़ में कोई बड़ा कार्यक्रम करेंगे.

हमें अपनी ताकत पर पूरा भरोसा है और जब ज्यादा से ज्यादा लोग सपा में शामिल होंगे तो हमसब मिलकर चुनौतियों से मुकाबला करेंगे. हम साल 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश से बाहर करेंगे.
बसपा से पूर्व एमएलसी रहें अतहर खां और अशोक गौतम ने सपा की सदस्यता ग्रहण की इसके अलावा फूलन देवी की बहन रुक्मणी देवी निषाद ने भी पार्टी का दामन थामा.