उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में होने हों मगर यहां की सियासत में अभी से हलचल तेज हो गई है. 3 नवंबर को यहां की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी सभी सियासी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इन चुनावों को 2022 के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. इसी दौरान नेताओं के दल बदल का सिलसिला भी जारी है.

आज बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर के के सचान ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. के के सचान के अलावा भदोही से जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सोनकर और उनकी पत्नी रीना सोनकर ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी नीतियों और सिद्धांतों में आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ले ली.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी में शामिल सभी नेताओं का स्वागत किया और कहा कि सब मिलकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. सपा में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान प्रदेश में विकास की जो गंगा बहाई थी, वो यूपी के इतिहास में कोई और मुख्यमंत्री न कर सका.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बिना भेदभाव के सबको अधिकार देने की बात करते हैं. 2022 में उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद फिर से प्रदेश का विकास तेजी से होगा. बता दें कि इससे पहले भी बसपा के कई बड़े नेता आने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. फिलहाल अभी ये सिलसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here