उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में होने हों मगर यहां की सियासत में अभी से ही उथल पुथल शुरू हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार मायावती को झटका देने में जुटे हैं और आएदिन बसपा नेताओं को सपा में शामिल करा रहे हैं.

इसी क्रम में मंगलवार को सपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा के दिग्गज नेता मसूद आलम खां पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा, पूर्व विधायक रमेश गौतम के साथ लालचंद्र गौतम, खुशीराम पासवान सहित हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके अलावा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार और उनके मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के मंत्री फर्जी मोबाइल लॉंच कर रहे हैं. इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, भाजपा के लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार तिल का ताड़ बनाने में माहिर है. सपा नेताओं के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता कर सरकार की पोल खोलने वाले पत्रकारों पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए हम छोटे दलों को अपने साथ जोड़ने का काम करेंगे. समाजवादी घेरा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम लगातार किसानों के साथ खेड़े हैं और गांव-गांव जाकर उनसे संवाद कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here