अरूणाचल प्रदेश के 6 जेडीयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के कयास लगने शुरू हो गए हैं. अरूणाचल की घटना के बाद नितीश कुमार बैकफुट पर हैं और विपक्ष उन्हें लगातार घेर रहा है. राजद नेताओं ने नितीश कुमार पर निशाना साधने के साथ उन्हें ऑफर देना भी शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि अगर नितीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें तो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नितीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर उनका भरपूर समर्थन किया जाएगा.

उदय नारायण चौधरी के इस ऑफर के बाद बिहार की राजनीति में हलचल होना स्वाभाविक है. उनके इस बयान से ये साफ हो जाता है कि राजद ने बिहार में सरकार बनाने की कोशिशें अभी छोड़ी नहीं हैं और आने वाले समय में अगर मौका लगे तो एक बार फिर नितीश कुमार के साथ गठबंधन कर सकते है.

बता दें कि अरूणाचल की घटना के बाद नितीश कुमार ने अचानक जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर आरसीपी सिंह को नया अध्यक्ष बना दिया. इसके अलावा नितीश कुमार ये भी कह चुके हैं कि वो इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनना चाह रहे थे मगर बीजेपी ने उनको दबाव बनाकर सत्ता के सिंहासन पर बिठाया है. बिहार की राजनीतिक बयानबाजियों से ये साफ जाहिर होता है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here