image credit-social media

मध्यप्रदेश के दामोह जिले के पथरिया विधानसभा से बसपा की विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिवार एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वीं की परीक्षा का परिणाम आया है. उन्होंने भी इस बार परीक्षा दी थी. लेकिन वो एक विषय में फेल हो गई है.

गौरतलब है कि ओपन राज्य बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को ही आया है परीक्षा में वो साइंस में फेल हो गई है. परीक्षा को पास करने के लिए अब उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी. परीक्षा परिणाम के बाद कुछ लोगों ने रामबाई पर टिप्पणी की.

इस पर आईपीएस अफसर दीपांश काबरा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उनके सफल होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आप तब तक नहीं हारते जब तक आप लड़ना नहीं छोड़ते.

विधायक रामबाई जी उन सभी के लिए एक मिसाल हैं जो ज़िन्दगी में हार मान लेते हैं.
बहुत से लोग उनका मज़ाक उड़ाएंगे, ट्रोल करेंगे लेकिन सोचिये अगर आप उनकी जगह होते, तो अब तक लड़ने की हिम्मत जुटा पाते? ईश्वर उन्हें सफल बनाएं.

रामबाई दोमाह जिले की पथरिया सीट से साल 2018 में विधायक बनी थी इस समय वो बहुजन समाज पार्टी में ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here