यूपी के कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक लापता लड़की को ढूंढ़ने के लिए डीजल के नाम बुजुर्ग मां से वसूली करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला कानपुर के सनिगवां का है यहां पर रहने वाली एक दिव्यांग बुजुर्ग ने 9 जनवरी को सनिगवां चौकी मे अपनी बेटी के अपहरण की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

बुजुर्ग दिव्यांग महिला से मांगे 12 हजार, इसके बाद भी नहीं की मदद

सनिगवां चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह और अरुण कुमार ने बेटी ढूंढ़न के एवज में गाड़ी भरवाने की बात कही. इसस दौरान इन लोगों ने 12 हजार रुपये की वसूली की. लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. पैसे लेने के बाद भी जब पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला की मदद नहीं की. तो उन्होंने मदद के लिए डीआईजी डाक्टर प्रीतिंदर सिंह से गुहार लगाई.

image credit-social media

जानकारी होने के बाद डीआईजी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए और प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद राजपाल सिंह और जांच अधिकारी और अरुण कुमार को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही इस मामले में बुजुर्ग महिला की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here