image credit-social media

बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभुदयाल का निधन हो गया है. वो इस समय 95 साल के थे. उनके निधन पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है.

गौरतलब है कि मायावती के पिता प्रभु दयाल दिल्ली के रकाबगंज में रहते थे.जबकि उनका अंतिम संस्कार कल दिल्ली में होगा. गौरतलब है कि मायावती के मूलरुप से गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर गांव निवासी है. जबकि उनके पिता प्रभूदयाल सरकारी नौकरी में थे. इस कारण वो बच्चों की पढ़ाई के लिए दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे.

जबकि दिल्ली में मायावती और उनके भाई-बहनों ने पढ़ाई लिखाई की थी, मायावती के पिता उनको आईएएस अफसर बनाना चाहते थे लेकिन बसपा संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आने के बाद उन्होंने राजनीति की राह पकड़ ली. और कुछ ही दिनों में वे यूपी की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गई.

हाल के ही उपचुनाव में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में आगे भी बसपा के सामने यूपी में अपने जनाधार को बचाए रखने की बड़ी चुनौती है. हाल के ही चुनाव में बसपा के वोट बैंक ने बीजेपी ने बड़ी सेंध लगाई है, लेकिन प्रदेश में दलित वर्ग अभी भी मायावती के साथ खड़ा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here