image credit-getty

जयपुर के डुंगरपुर में जिला प्रमुख के चुनाव में बीटेपी को हराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के एक होने के मुद्दे और बीटेपी को हराने के लिए कांग्रेस को बीजेपी का साथ देना मुश्किल रास्ते की ओर ले जा रहा है. अब इस सियासी विवाद में असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं.

ओवैसी ने इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को एक बताया है और वहीं बीटीपी को किंगमेकर कहा है. इसके साथ ही संघर्ष में उसका साथ देने की बात कहकर गठबंधन का भी न्यौता दिया है.

ओवैसी ने बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटूभाई वासवा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि वसावाजी कांग्रेस आपको और मुझको सुबह-शाम विपक्षी एकता के पाठ पढाएगी. लेकिन खुद कभी भी जनेऊधारी एकता से उपर नहीं उठ पाएगी. ये दोनों ही एक है आप तब तक इनके सहारे चलोगे? क्या आपकी सियासी ताकत किसी किंगमेकर होने से कम है? उम्मीद है कि आप जल्द ही एक सही फैसला लेंगे. हिस्सेदारी के इस संघर्ष में हम आपके साथ है.

ओवैसी की पार्टी की राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की सियासी हलकों में चर्चाएं थी लेकिन अब ओवैसी के इस ट्वीट के बाद इन चर्चाओं को और भी पुख्ता आधार मिल गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here