यूपी में विधानसभा की 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती हुई दिखाई दे रहा है. ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में खूब ताकत झोंके हुए हैं जिससे शीर्ष नेतृ्त्व की उन पर नजर पड़ जाए और उनको ही टिकट मिल जाए.

मल्हनी, जौनपुरः

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पारसनाथ यादव के निधन के बाद खाली हुई है, वैसे तो ये समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है यहां पर एक बार फिर भी बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाई है. इसको देखते हुए इस सीट पर बीजेपी को दमदार उम्मीदवार की तलाश है. इस सीट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कभी छात्र नेता रहे मनोज सिंह की दावेदारी तय मानी जा रही है वे इस समय बरसठी से ब्लाक प्रमुख भी हैं.

इसके अलावा 2017 में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ चुके सतीश सिंह भी लाइन में हैं. हालांकि जौनपुर में इस थ्योरी की भी चर्चा जोरो पर है कि शायद बीजेपी ये सीट निषाद पार्टी को दे दे, निषाद पार्टी की ओर से बाहुबली धनंजय सिंह का नाम आगे है.

बांगरमऊः

उन्नाव की जिला कमेटी के अनुसार इस बार उपचुनाव के लिए 20 लोगों ने आवेदन किया है लेकिन कहा जा रहा है कि इस सीट पर कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार में से किसी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है ऐसे में पत्नी संगीता सेंगर चुनाव मैदान में उतरती दिखाई दे सकती हैं, इसके अलावा नवाबगंज के ब्लाक प्रमुण अरुण सिंह के नाम की भी चर्चा है, ये कुलदीप सिंह सेंगर के खास रहे हैं. इसके अलावा ममता सिंह, शशि शेखर सिंह, और ज्ञानेंद्र सिंह के नामों की चर्चा तेज है.

देवरियाः

विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के कारण खाली हुई सीट पर उनके बेटे के चुनाव में उतरने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है.

स्वारः

रामपुर की ये सीट बीजेपी के लिए दूसरी बड़ी चुनौती है. इस पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान का चुनाव रद्द होने के कारण ही ये सीट खाली हुई है. इस सीट पर बीजेपी जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगी. रामपुर की स्वार सीट के लिए तीन नाम इस बार चर्चा में हैं, आकाश सक्सेना हन्नी, लक्ष्मी सैनी और हरिओम मौर्या. हरिओम मौर्या जो कि मसवासी नगर पंचायत के चेयरमैन हैं.

टूंडला फिरोजाबादः

एसपी सिंह बघेल के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस सीट पर बीजेपी से चुनाव मैदान में जाने के लिए अभी तक 18 आवेदन आ चुके हैं. इनमें पांच पूर्व विधायक, कुछ स्थानीय नेता और कुछ ऐसे भी नेता शामिल हैं जो कि टूंडला से चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं, वैसे बीजेपी की जिला यूनिट में पदाधिकारी नीलम दिवाकर, पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार, पूर्व विधायक शिव सिंह चक का नाम आगे है.

बुलंदशहरः

बुलंदशहर की सीट बीजेपी के वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन के कारण खाली हुई है. इस पर भी दावेदारों की लंबी फौज सामने आई है. वीरेंद्र सिरोही के दोनों बेटे दिग्विजय और विनय सिरोही के चुनाव में उतरने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. इसके अलावा बीजेपी के कई पदाधिकारी और बिजनेसमैन भी टिकट की दौड़ में लगे हुए हैं.

घाटमपुर, कानपुरः

मंत्री कमलरानी वरुण के निधन के कारण ये सीट खाली हुई है इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव में उतरने के इच्छुक 20 लोगों के आवेदन आ चुके हैं हालांकि कमलरानी वरुण की बेटी की दावेदारी तय मानी जा रही है जो कि पेशे से टीचर हैं.

नौगांव सादातः

मंत्री चेतन चौहान के निधन के कारण ये सीट खाली हुई है, इस सीट से संगीता चुनाव को चुनाव लड़ाया जा सकता है जो कि चेतन चौहान की पत्नी है. (साभार न्यूज 18)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here