IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

शिवराज कैबिनेट में मंत्री के ओहदे पर बैठी इमरती देवी पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्र और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बयान के बाद सियासत गर्माती हुई नजर आ रही है, इसी क्रम में कांग्रेस के दामन को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया धरने पर बैठ गए हैं.

गौरतलब है कि कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम करार दे दिया था इसके बाद से बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर लगातार निशाना साध रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कमलनाथ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी इमरती देव को आइटम कहने पर पूरी बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. इस बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश में मौन व्रत पर है. भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और ग्लावियर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौन व्रत पर हैं.

कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत भी कर चुकी है बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कमलनाथ के इस बयान के बाद उनके प्रचार कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जाए. वहीं कलमनाथ ने इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है कि उन्होंने इमरती देवी का नाम नहीं लिया है. बीजेपी उपचुनाव में घटिया राजनीति कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here