मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश की सियासत चरम पर पहुंच गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. कमलनाथ ने बीजेपी की मंत्री इमरती देवी के लिए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया कि कांग्रेस भी बैकफुट पर आ गयी है.

कमलनाथ एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इमरती देवी के लिए ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद बीजेपी ने कमलनाथ को निशाने पर ले लिया.

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान इमरती देवी ने कहा कि मैं एक महिला हूं और गरीब घर से आती हूं. घर का चूल्हा चौका करते हुए मैं आज राजनीति कर रही हूं. अगर ऐसा है तो क्या मेरा हक नहीं है राजनीति करने का. कमलनाथ क्या कहते हैं की महिला राजनीति नहीं कर सकती. अगर महिलाओं के लिए ऐसे बोलते हैं तो कमलनाथ नहीं कलंकनाथ हैं.

आगे कहा की जब मैं उनकी पार्टी में रही तो मैं उन्हें बड़े भाई का दर्जा देती थी. मैं उनके पैर छुआ करती थी. लेकिन अब उन्होंने मेरे लिए जो बात कही है , इसके बाद मैं उन्हें राक्षस मानती हूं. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ के इस बयान की शिकयत चुनाव आयोग से भी की है. मांग की कि कमलनाथ को चुनाव प्रचार से रोका जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में बीजेपी नेताओं ने दो घंटे का मौन व्रत भी रखा.

‘हम सभी आइटम हैं’

शिवराज सिंह के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आप कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा. हां मैंने आइटम कहा है क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है. मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम है और इस अर्थ में हम सभी आइटम है. लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, क्या यह असम्मानजनक है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here