कोरोना वायरस के चलते तकरीबन सात महीने से बंद चल रहे स्कूल सोमवार से खोल दिए गए. स्कूल खुलने से टीचर बच्चे काफी उत्साहित हैं. कोरोनाकाल में स्कूलों को खोलने से पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी. सभी स्कूलों को इन नियमों को मानना आवश्यक होगा.

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में सिर्फ कक्षा 9 से लेकर 12 तक के ही स्कूल खोले जाएंगे. स्कूल दो पालियों में चलाया जाएगा. पहली पाली में सुबह 8ः50 बजे से 11ः50 तक कक्षा 9 व 10 की क्लास लगाई जाएगी और दूसरी पाली में दोपहर 12ः20 से लेकर 3ः20 तक कक्षा 11 व 12 की क्लासें लगेंगी.

एक दिन में अधिकतम 50 प्रतिशत छात्रों को ही बुलाने की अनुमति होगी. बाकी के 50 प्रतिशत को दूसरे दिन बुलाना होगा. स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लास व्यवस्था जारी रहेगी. स्कूल संचालक किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. केवल उन्हीं छात्रों को स्कूल आने की अनुमति मिलेगी जिनके अभिभावक लिखित सहमति देंगे.

 

स्कूल संचालकों को कक्षाओं में छात्रों के बीच 6 फुट की दूरी रखनी होगी. हर पाली के बाद स्कूल को सैनिटाइज करना होगा. स्कूलों में सैनेटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैंनिंग और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करनी होगी. किसी भी छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मचारी को खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें तत्काल घर वापस भेजा जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में सुरक्षा के तमाम इंतेजाम और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए तीन दर्जन अधिकारियों की तैनाती की है. ये सभी अधिकारी सोमवार से स्कूल खुलने के बाद स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here