image credit-getty

प्रदेश में विधानसभा की सात खाली सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बिगुल फूंक दिया है. सात सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होगा वहीं 10 नवंबर को बिहार चुनाव के परिणामों के साथ इनके भी परिणाम आएंगे. जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी को कब्जा था.

जौनपुर की मल्हनी सीट को अगर छोड़ दिया जाए तो शेष सभी 6 सीटों पर बीजेपी को कब्जा था. वहीं रामपुर की स्वार सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की गई है. इस सीट पर सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान विधायक थे.

रामपुर के स्वार सीट पर नहीं हो रहा है चुनाव

अब्दुल्ला आजम खान के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने आरोप सही पाए जाने के बाद सदस्यता को निरस्त कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वार सीट पर याचिका लंबित होने के कारण वहां पर उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है.

उधर विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम खान को 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की है. वहीं रामपुर के स्वार सीट पर चुनाव की घोषणा ना होने से वहां के लोगों में मायूसी छा गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here