उत्तर प्रदेश की योगी सररकार ने दिवाली से पहले हमोगार्डों को तोहफा दिया है. यूपी में 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्म करने पर योगी सरकार ने यू-टर्न ले लिया है. प्रदेश सरकार ने होमगार्डों को लेकर एक शासनादेश जारी कर दिया है. प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि किसी भी होमगार्ड की नौकरी नहीं जाएगी. इसके लिए शासनादेश जारी हो गया है.

शासनादेश में बताया गया है कि होमगार्ड विभाग में उपलब्ध बजट की सीमा तक समस्त होमगार्डस की ड्यूटी लगाई जाए. बता दें कि हाल के ही दिनों में 25 हजार होमगार्डों को हटाए जाने की खबर थी. सरकार की दलील है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नए भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है.

होमगार्डों को पहले वेतन के अनुसार 500 रुपये का रोजाना भत्ता मिलता है. जिसे सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद 672 रुपये कर दिया गया था. जिसके बाद ही माना जा रहा है कि यूपी पुलिस के बजट पर असर पड़ रहा था. हालांकि होमगार्डों की कोई तय महीने की तनख्वाह नहीं होती है. और ड्यूटी के दिनों के आधार पर मानदेय दिया जाता है.

हाल में ही एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी चैनल से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि होमगार्ड विभाग के लिए आवंटित बजट को वर्तमान में तो नहीं बढ़ाया जा सकता है, लेकिन भविष्य में इस तरह का कदम उठाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here