image credit-social media

इस समय बिहार की विधानसभा सीटों समेत जिन राज्यों में सीटें खाली हैं वहां पर भी उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लोग और प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. यूपी में सात सीटों पर भी उपचुनाव के घोषणा की गई है.

जानकारों के अनुसार यूपी में सत्तारुढ़ दल बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच उपचुनाव में कड़ी टक्कर दिखाई देने की संभावना है. ऐसे में सभी प्रमुख सात सीटों पर प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच मतदाताओं को रिझाने के लिए होड़ मची हुई है.

इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट ड़ाले जाएंगे जबकि 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इन सात सीटों में फिरोजाबाद की टुंडला, कानपुर की घाटमपुर, जौनपुर की मल्हनी, अमरोहा की नौगांवा सादात, उन्नाव का बांगरमऊ, देवरिया, बुलंदशहर की सीटें शामिल हैं.

उन्नाव के बांगरमऊ सीट से सपा ने सुरेश पाल पर दांव पर खेला है. उन्नाव जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृ्त्व में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. सपा प्रत्याशी सुरेश पाल का मानना है कि बांगरमऊ से उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उम्मीद है कि ये समर्थन वोटों में तब्दील होकर समाजवादी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएगा.

इसी क्रम में सोमवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा और समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने सुरेश पाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here