Image credit- Twitter @bjp4india

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर पांच राज्यों की उपचुनाव उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़, गुजरात, मणिपुर, और ओडिशा के उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं.इस सूची के मुताबिक बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट से डाक्टर गंभीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

तो वहीं गुजरात की अबदासा सीट से प्रद्युमन सिंह जडेजा, मोरबी से बृजेश मिर्जा. धारी से जेबी काकड़िया गधादा से आत्माराम परमार, कर्जन से अक्षय पटेल, दंग्स से विजय पटेल, कप्रादा से जीतूभाई चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

झारखंड़ की दुमका सीट से बीजेपी की प्रत्याशी डाक्टर लुईस मरांडी होंगी, जबकि बेरमो से योगेश्वर महतो को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

मणिपुर की बानगोई सीट से ओइनाम लुखोई सिंह, बांगजिंग-टेनथा सीट से पोनम ब्रोजन सिंह, सैतु सीट से नगामथंग, सिंघात से जिनसुआनहुआ उर्फ जी.एस.हैपू जोऊ को टिकट दिया गया है. इसके अलावा ओडिशा की बालासोट सीट से मानस कुमार दत्ता और तिरतोल से राजकिशोर बेहेरा चुनावी मैदान में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here