त्रिपुरा की भाजपा सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि त्रिपुरा बीजेपी के कुछ विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है और वो पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री विप्लब देव को हटाने की मांग कर डाली है. विधायकों ने कहा है कि सीएम विप्लब देव तानाशाह, अनुभवहीन और अलोकप्रिय राजनेता हैं.

भाजपा नेता सुदीप राय बर्मन के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे विधायक सुशांत चौधरी, आशीष साहा, आशीष दास, दीवा चंद्र रांखल, बर्ब मोहन त्रिपुरा, परिमल देब बर्मन और राम प्रसाद पाल ने कहा कि हमारे पास दो विधायकों बीरेंद्र किशोर देव बर्मन और बिप्लब घोष का भी समर्थन है मगर वो दोनों कोरोना की वजह से दिल्ली नहीं आ सके हैं.

चौधरी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे और उन्हें बताएंगे कि त्रिपुरा में क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी को अंधेरे में नहीं रखना चाहते. सुशांत चौधरी ने कहा कि अगर भाजपा को त्रिपुरा में लंबे समय तक सत्ता बनाए रखनी है तो बिप्लब देव को हटाना ही होगा.

त्रिपुरा के भाजपा अध्यक्ष माणिक साहा ने कहा कि त्रिपुरा की सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. सात आठ विधायक मिलकर सरकार नहीं गिरा सकते. बता दें कि त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 36 विधायक हैं. इसके अलावा इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के आठ विधायक भी विप्लब देव सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here