उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयशंकर और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के तलाक़ के बाद प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के रिश्ते को लेकर चर्चा अब ज़ोरों पर है. ऐसी खबर है कि पूर्व मंत्री और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया अपनी पत्नी को तलाक़ दे सकते हैं.  दोनों के रिश्तों में दरार आ गयी है. राजा भैया ने दिल्ली के साकेत फ़ैमिली कोर्ट में डिवोर्स पिटिशन फ़ाइल की है. यह पिटीशन नवम्बर 2022 में फ़ाइल की गयी थी. जिसमें 10 अप्रैल 2023 की डेट कोर्ट की तरफ़ से तय की गयी है.

आशंका जताई जा रही है कि अब राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं. बताया जाता है कि घरेलू विवाद और राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप उर्फ़ गोपाल पर कुछ महीने पहले धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज कराने के बाद पूरा मामला बिगड़ गया. अब नौबत राजा और रानी के अलग होने तक पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि कई रिश्तेदारों ने मध्यस्थता की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बन सकी. राजा भैया ने अब तलाक़ की नोटिस पत्नी को भेज दी है.
सोशल मीडिया पर कोर्ट की कॉपी वायरल हो रही है. प्रतापगढ़ राजघराने के बीच तलाक़ की चर्चा से सियासी पारा भी चढ़ गया है. राजा भैया के घर में पारिवारिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. 27 साल बाद पत्नी के साथ रिश्ते टूटने के कगार पर है.

राजा भैया के हैं चार बच्चे हैं

शादी के बाद 1996 में भावनी ने एक बेटी को जन्म दिया. अगले साल दूसरी बेटी का जन्म हुआ. फिर साल 2003 में दो जुड़वा बेटे को जन्म दिया. राजा भैया के दोनों बेटों का नाम शिवराज और विजय राज है. जबकि बेटियों का नाम राघवी और ब्रिज़वेश्वरी है. राजा भैया की शादी 17 फ़रवरी 1995 को बस्ती राजघराने की राजकुमारी भावनी सिंह से हुई थी.

सीएम योगी के कोशिश!

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम योगी ने राजा भैया और उनकी पत्नी भावनी को अलग-अलग बुलाकर समझाया है कि आपसी रिश्ते को अदालत तक ना  जाकर आपसी समझ से सुलझाया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here