मध्यप्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सूबे की सियासत गर्म है. चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की तारीखों के एलान के पहले ही बीएसपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीएसपी ने जहां से उम्मीदवारों की घोषणा की है वे ग्वालियर-चंबल की सीटें हैं जहां पर बीएसपी का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है.

बीएसपी यहां पर किसी भी सीट में जीत भले ही ना पाए लेकिन किसी का भी खेल बिगाड़ने का माद्दा रखती है. उधर दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस ने भले ही अपने प्रत्याशियों के नाम को तय नहीं किया हो लेकिन बीएसपी इस मामले में आगे चलती हुई नजर आ रही है अब बीससपी किसको चोट देगी ये तो चुनाव परिणामों में ही देखने को मिलेगा.

लेकिन जिन सीटों पर बीएसपी का सबसे ज्यादा प्रभाव है उन्हीं सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बसपा ने उपचुनाव में सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ने का एलान किया है.

जिन सीटों पर बसपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की है वे क्रमशः इस प्रकार है.

  • जौराः सोने राम कुशवाह
  • मुरैनाः रामप्रकाश राजोरिया
  • अंबाह सीटः भानु प्रताप सिंह
  • मेह गांवः योगेश मेघ सिंह नरवरिया
  • गोहद सीटः जसवंत पटवारी
  • डबराः संतोष गौड़
  • पोहरी सीटः कैलाश कुशवाहा
  • करेरा सीटः राजेंद्र जाटव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here