image credit-social media

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान का दौर समाप्त हो चुका है. चुनाव अधिकारी के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक मध्यप्रदेश में 68.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर हुआ है, अगर सबसे कम मतदान की बात की जाए तो ग्वालियर ईस्ट में हुआ है जहां पर महज 48.15 प्रतिशत ही वोट ड़ाले गए.

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर 83.20 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर 48.15 हुआ है.

इसके अलावा आगर मालवा में 80.54 प्रतिशत, अंबाह में 54.30 प्रतिशत, अनूपपुर में 67.60, अशोक नगर में 69.79, बमोरी में 78.54, भांडेर में 71.59, व्यावरा में 80.01, डबरा में 66.68, मंधाता में 73.44, मेहगांव में 61.18, मुरैना में 57.80, मुंगावली में 77.17, नेपानगर में 75.81, बड़ा मलहरा में 68.06, करेरा में 72.11, ग्लालियर में 56.15, ग्लाविय पूर्व में 48.15, हाटपिपल्या में 80.84, जौरा में 69.0, पोहरी में 70.05, सांची में 68.87, सांवेर में 74.34, सुमावली में 63.04, सुरखी में 70.55 और सुवासरा में 79.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

28 सीटों के उपचुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ कमलनाथ की साख दांव पर है. बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर प्रचार किया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी जमकर प्रचार किया. आगामी 10 नवंबर को गिनती के दौरान पता चलेगा कौन कितना पानी में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here