उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ ही दिनों पारा और नीचे लुढ़केगा. अगले एक पखबारे में प्रदेश में दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी. ठंड अब गहराने लगी है. मौसम तेजी के साथ करवट ले रहा है. रात का तापमान 13 से 14 डिग्री के बीच जा रहा है. जिससे अच्छी खासी ठंडक का अहसास लोगों को हो रहा है.

मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इन दिनों औसतन रात का तापमान 13 से 14 डिग्री के बीच और दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में धुंध और कोहरे के आसार नहीं हैं. आसमान साफ़ रहेगा, दिन में चमकती गुनगुनी धूप बनी रहेगी.

मंगलवार को लखनऊ और आसपास के इलाके में रात में हल्की ठंड रही. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार की रात को पारा 13 डिग्री के आसपास रहा. यह सामान्य से 2 डिग्री कम रहा. बढ़ रही सर्दी को देखते हुए लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. घरों में कंबल, रजाई निकालना शुरू हो गया है.

सबसे कम पारा मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया. यहां पारा 8.3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया था. इसके अलावा कानपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा के आसपास के इलाकों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here