मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच मुरैना के सुमावली में फायरिंग की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक घायल हो गया. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम हैक होने की आशंका जताई है.

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के चलते सोमवार को करीब 33 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए. इसके बावजूद फायरिंग की घटना सामने आने से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक मुरैना के स्मुअवाली इलाके में फायरिंग हुई. इसमें एक युवक घायल हो गया. फायरिंग की वजह से करीब एक घंटे तक मतदान रोके जाने की बात कही जा रही है.

वहीं एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम मशीनों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत और कुछ अन्य छोटे देश चुनावों में ईवीएम मशीन का उपयोग करते हैं, जबकि विकसित देश इसका इस्तेमाल नहीं करते. क्योंकि उन्हें इन मशीनों पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि विकसित देश इसलिए भरोसा नहीं करते क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है. गौरतलब है कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल ईवीएम पर पहले भी सवाल खड़े करते आए हैं.

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने उपचुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here