क्रिकेट की दुनिया में जो थोड़ी सी भी दिलचस्पी रखते होंगे तो भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा को जरुर जानते होंगे. शेफाली वर्मा जो कि देश की लाखों लड़कियों के लिए एक मिसाल हैं. जो किसी भी क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारना चाहती हैं उनके लिए शेफाली वर्मा एक उदाहरण के रुप में नजर आ रही हैं.

हरियाणा में जन्मी शेफाली ने छोटी से ही उम्र में ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष किया है. समाज की छोटी सोच हो या रिश्तेदारों की दबाव शेफाली ने बगैर किसी की परवाह किए बगैर अपने पिता की मगदद से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

गौरतलब है कि हरियाणा के रोहतक जिले के हिंदू परिवार में शेफाली का जन्म 28 जनवरी 2004 को हुआ था. शेफाली के पिता जी संजीव वर्मा को क्रिकेट में रुचि थी लेकिन परिस्थितियों की वजह से क्रिकेट में भविष्य नहीं संवार सकें. पापा की ही तरह बचपन से ही शेफाली को क्रिकेट खेलने की रुचि थी.

बेटी के क्रिकेट के प्रति इस जूनून को देखते हुए पिता ने घर में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरु कर दी. लड़की होने की वजह से पिता की तमाम कोशिशों के बावजूद शेफाली का एडमिशन एकेडमी में मनहीं हो सका. शेफाली वर्मा का एडमिशन करवाने के लिए 9 साल की ही उम्र में पिता जी ने बाल कटवा दिए, फिर जैसे-तैसे उनका एडमिशन हुआ. इसको लेकर रिश्तेदार भी आवलोचना करते थे.

मगर उन्होंने इन सभी चीजों को दरकिनार करते हुए बेटी को क्रिकेटर बनाने पर पूरा ध्यान दिया. अपने दमदार प्रर्दशन के चलते ही शेफाली को जल्द ही डोमेस्टिक महिला क्रिकेट टीम में जगह दे दी गई. हरियाणा की ओर से लाजवाब प्रर्दशन करने पर शेफाली को महिला मिनी आईपीएल में मिताजी राज की अगुवाई वाली वेलोसिटी टीम में जगह मिल

शेफाली ने मौके को भुनाया और टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन किया. शेफाली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध साल 2019 में की थी. पहले ही मैच में वो बगैर कोई रन बनाए आउट हो गई थी.

इसके बाद मौका मिलते ही 33 गेंदों में शानदार 46 रन बनाए. शेफाली जब टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड में मैच खेलने में व्यस्त थी, तब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनके नतीजे घोषित किए. इसमें उनको महज 52 प्रतिशत ही अंक प्राप्त हुए. 18 साल से कम उम्र में ही वो सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में गिनी जाने लगी हैं. शेफाली को तनख्वाह के रुप में सालाना 30 लाख रुपये मिलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here