कार और ट्रकों का अलग-अलग इस्तेमाल है. कार जहां लोगों के ट्रांसपोर्टेशन के काम आती है, तो वहीं ट्रक सामान को ट्रांसपोर्ट करते हैं. दोनों गाड़ियों में भी काफी अंतर देखने को मिलता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है आखिर ये अंतर क्यों होता है. दोनों गाड़ियों की विंडशील्ड अलग-अलग क्यों होती है. कार की विंडशील्ड जहां तिरछी होती है तो वहीँ ट्रक की सपाट होती है. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा डिजाइन के लिए किया जाता है, तो ऐसा नहीं है, इसके पीछे एक साइंस है.

कार की विंडशील्ड को तिरछा बनाने के लिए मुख्य वजह स्पीड है. कार का इस्तेमाल भी कम समय में उचित दूरी तय करने के लिए किया जाता है. समय के साथ कार की स्पीड बढ़ती जा रही है. जब कार तेज स्पीड में चलती है, तो हवा का भारी दबाव बनता है. विंडशील्ड इस दबाव को कम करने में मदद करती है.

अगर ये विंडशील्ड सीधा हो, तो आगे बढ़ने के लिए कार को ज्यादा दम लगाना पड़ेगा. लेकिन, तिरछी विंडशील्ड हवा से टकराती नहीं, बल्कि ऊपर से निकल जाती है. इसीलिए आपने देखा होगा. सपोर्ट कार में ये कुछ ज्यादा ही तिरछी होती है.

वहीं ट्रक को स्पीड से ज्यादा सामान ले जाने पर जोर होता है. ट्रक का स्ट्रक्चर काफी बड़ा होता है. अगर इसकी विंडशील्ड को तिरछा किया जाता है, तो ड्राइवर आसानी से आगे नहीं देख पाएंगे. जिससे एक्सीडेंट की सम्भावना बनेगी. यही वजह है कि ट्रक की विंडशील्ड तिरछी नहीं होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here