पंजाब के मानसा जिले में एक कबाड़ी वाले ने भारतीय सेना के ख़राब हो चुके हेलीकॉप्टरों को खरीदा. जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. ये भारतीय सेना के ख़राब हो चुके हेलीकॉप्टर हैं. इन हेलीकॉप्टर्स में से प्रत्येक का वजन 10 टन है. हेलीकॉप्टर्स को देख लोग सेल्फी लेने में जुट गए.

पंजाब के कबाड़ के कारोबारी मिट्ठू कबाड़ी के बेटे डिम्पल अरोड़ा ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसवा एयरबेस से 6 हेलीकॉप्टरों को खरीदा. बताया जा रहा है कि कबाड़ी ने इन 6 हेलीकॉप्टरों के लिए 72 लाख रूपये की कीमत चुकाई. 6 में से 3 हेलीकॉप्टर बिक भी गए. जबकि तीन अभी भी बचे हुए हैं, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

खरीदने के कुछ देर बाद ही तीन हेलीकॉप्टर बिक गए. जिन्हें मुंबई में फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक व्यक्ति और लुधियाना के होटल कारोबारी ने लिया. हेलीकॉप्टरों को ट्राले पर लादकर सड़क मार्ग द्वारा ले जाया गया.

बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टरों के साथ फोटो खिंचवाते दिखे. डिम्पल को इन कबाड़ हो चुके हेलीकॉप्टरों के बारे में तब पता चला जब तीन महीने पहले वह कबाड़ खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एयरफ़ोर्स में होने वाली कबाड़ की बोली के बारे में पता चला. जानकारी मिली कि यहां छह हेलीकॉप्टरों की नीलामी होने वाली है.

जिसके बाद उन्होंने इन हेलीकॉप्टरों को 12 लाख प्रति हेलीकॉप्टर के दाम से 72 लाख में खरीद लिया. 6 में से तीन हेलीकॉप्टर उनके कुछ ही समय बाद बिक गए. बाकी बचे हुए तीन को डिम्पल मानसा लाने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं ला पाए, बीते सोमवार को वह इन्हें लेकर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here