उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. हर कोई अपने और अपने सहयोगी दलों को एकजुट कर रहा है. नेताओं के दल बदल का सिलसिला चल रहा है और नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी चुनाव से पहले एक्शन में आ गए हैं और वो लगातार नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, इस दौरान वो लापरवाह और पार्टी विरोध में काम करने वालों को बाहर का भी रास्ता दिखा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने आज जनपद फर्रूखाबाद के सचिन यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से छः वर्ष के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

इसके अलावा जनपद जौनपुर के 6 जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आशा जताई है कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी.

समाजवादी पार्टी में जिला पंचायत सदस्य डिम्पू सिंह उर्फ अजीत विक्रम सिंह, राजमन राम, अमित यादव एवं पवन गुप्ता के अतिरिक्त लाल रत्नाकर नाग एवं पंकज मिश्रा भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के रहते जनकल्याण का कोई काम नहीं हो पाएगा. जनता को राहत और बेकारों को काम तभी मिलेगा जब 2022 प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here