Image credit: @kpmaurya1

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्या ने आज मिर्जापुर के जीआईसी मैदान में लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे और कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के प्रति हमारी सरकार बहुत गंभीर है.

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है, जो प्रदेश के हित में होगा वो कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कोई चारागाह नहीं है जो कोई भी यहां गुमराह करके, लालच देकर, विदेशी पैसा देकर धर्मांतरण कराता रहेगा.

केशव मौर्या ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है, हम दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है और इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं.

केशव मौर्या ने कहा कि मिर्जापुर सोनभद्र एवं भदोही की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के चौमुखी विकास हेतु कुल 515 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं के माध्यम से यहां के क्षेत्रवासी खुशहाली एवं तरक्की के रास्ते पर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here