समाजवादी पार्टी व्यापार सभा प्रदेश के विभिन्न बाजारों में व्यापारियों को अपने साथ जोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. व्यापारी सम्मेलन और चौपाल का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता की मौजूदगी में कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने मनोज चौरसिया को कानपुर महानगर महासचिव व सागर साहू को कानपुर महानगर का उपाध्यक्ष घोषित किया. सभी ने सदस्यता ग्रहण करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार 2022 में बनवाने की शपथ ली.

इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने सभी का स्वगत करते हुए कहा की भाजपा के शासन में अपराध, व्यापारी विरोधी, जीएसटी, महँगाई, इंस्पेक्टर राज, उत्पीड़न, महंगी बिजली आदि की समस्याओं से व्यापारी आक्रोशित है और सब अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं की व्यापार बचाने और बढ़ाने के लिए अखिलेश यादव की सरकार ही ज़रूरी है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि तेज़ी से अब व्यापारियों का रुझान सपा की तरफ बढ़ा है. सिर्फ अखिलेश यादव ने ही व्यापारी समाज की आवाज़ उठाई है.

कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि कानपुर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है और आज कानपुर का व्यापारी भाजपा के अत्याचार से मुक्ति चाहता है. उन्होंने कहा कि आज कानपुर का व्यापारी अखिलेश यादव की सरकार बनवाने को संकल्पित है.

जितेंद्र जायसवाल ने कहा की हर बाजार के व्यापारियों को जोड़कर व्यापारियों को संगठित करते हुए भाजपा की पोल खोलने का अभियान चलाया जाएगा.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, मनोज चौरसिया, सागर साहू, अश्वनी निगम, राघवेंद्र तिवारी, सत्यम गुप्ता, रवि साहू, मनीष साहू, अर्जुन सिंह, उमेश राजपूत, रचित पाठक आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here