सड़क पर चलने के दौरान हम अक्सर ये देखते हैं कि किसी गाड़ी के आगे और पीछे की तरफ लाल रंग से एल लिखा होता है. हम लोग इसे आसानी से नजरअंदाज करके आगे बढ़ जाते हैं. क्या आपको पता है कि कुछ गाड़ियों के आगे और पीछे एल क्यों लिखा होता है, अगर नहीं पता है तो आज जान लीजिए.

गाड़ियों के आगे और पीछे एल लिखा होने का मतलब ये होता है कि जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा है वो अभी गाड़ी चलाना सीख रहा है. जब किसी को गाड़ी चलाना सीखना होता है तो इससे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होता है.

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही आप गाड़ी चला सकते हैं, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना अपराध है और इसके लिए आपका चालान कट सकता है.

गाड़ी के आगे और पीछे एल लिखा होने से आपके आसपास चल रहे लोगों को ये पता चल जाता है इस गाड़ी का ड्राइवर अभी गाड़ी चलाना सीख रहा है, उसके आसपास से गुजर रहे लोग उससे सावधान रहें.

लर्निंग लाइसेंस वाले व्यक्ति के गाड़ी चलाने के दौरान एक लाइसेंस धारक व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी होती है. नियमानुसार ऐसे शख्स से अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो वो जिम्मेदार नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here