प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. लिखित परीक्षा के बाद दिए जाने वाले इन्टरव्यू को काफी कठिन माना जाता है. साक्षात्कार के दौरान कई बार छात्र हडबडाहट में सही जवाब नहीं दे पाते हैं, जबकि सवाल कुछ खास कठिन नहीं होता है. कुछ ऐसे ही सवाल हम आपके सामने लेकर आए हैं.

सवाल: आलू अकाल किस देश में हुआ था?
जवाब: आयरलैंड.

सवाल: पानी को डाइजेस्ट करने में कितना वक्त लगता है?
जवाब: 0 मिनट.

सवाल: SIM कार्ड का पूरा नाम क्या है?
जवाब: सिम कार्ड का पूरा नाम है- subscriber Identification Module होता है.

सवाल: भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है?
जवाब. आन्ध्र प्रदेश को चावल का कटोरा कहा जाता है.

सवाल: प्रसिद्ध गायत्री मंत्र कहां से लिया गया है?
जवाब: ऋग्वेद.

सवाल: मुख्यमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?
जवाब: मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 25 साल तय की गयी है.

सवाल: क्या मछलियां और पानी के जीव-जंतु भी सोते हैं?
जवाब: अन्य जीवों की तरह मछलियां भी सोती हैं, लेकिन उस तरह नहीं जैसा हम समझते हैं. उसकी आंख की पुतलियां बंद नहीं होती.

सवाल: वह कौन सी चीज है, जिसे पहना भी जाता है और खा भी सकते हैं?
जवाब: लौंग. जिसे महिलाएं नाक में भी पहनती हैं. मसालों में भी इसका उपयोग किया जाता है. लौंग लता नाम की स्वीट डिश भी लोगों को बेहद पसंद आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here