image credit-socila media

नए साल से हाईवे सफर करने में एनएचआई ने अब सभी टोल पर कैश लेन बंद करने का फैसला ले लिया है अब हाईवे पर सौ फीसदी वाहनों को फास्टैग लगाकर ही सफर करना होगा. फास्टैग के जरिए टोल लेने वाले सिस्टम को बनाने के लिए एनएचएआई ने अपनी सहयोगी कंपनी इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को नामित भी कर दिया है.

गौरतलब है कि अभी तक हर टोल पर अप-डाउन दो-दो कैश लेने हैं. ऐसे में इन लाइनों पर जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा होता है उन वाहनों के लिए कैश देकर टोल से निकलने की छूट है. एनएचआई के फैसले को घरालत पर लागू करने के लिए कानपुर रीजन समेत सभी 7 टोल पर तैयारी शुरु कर दी गई है.

जिसे एक महीने में पूरा कर ट्रायल शुरु करने के निर्देश दे दिए गए हैं. हर टोल प्लाजा पर कैश लेने के बंद होने के बाद जाम ना लगने पाए इसके लिए भी दो-दो लेने कारों के लिए अलग से रखी जाएंगी जबकि भारी वाहनों के लिए कहीं दो तो कहीं तीन-तीन फास्टैग लाइनें होंगी.

भारी वाहनों के लोड को नापने के लिए उन्हीं में हाईटेक सेंसर भी लगाएं जाएंगे. अब बिना फास्टैग लगाए एक जनवरी से सफर करना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा उनको टोल पर फास्टैग लगाकर टोल पार करने की अनिवार्यता होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here